News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

West Bengal : सिलीगुड़ी के चारों नगर निगमों में शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस आगे


सिलीगुड़ी, । सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव की मतगणना सिलीगुड़ी कॉलेज मैं हो रही है। परिणाम आने से पहले से हीं सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के समर्थक मतगणना स्थल पर मौजूद हैं। मतगणना स्थल पर सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर तथा वार्ड नंबर 6 से माकपा उम्मीदवार और सिलीगुड़ी नगर निगम वार्ड नंबर 33 से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार तथा राज्य के पूर्व मंत्री गौतम देव और वार्ड नंबर 24 से भाजपा उम्मीदवार तथा सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष भी मतगणना स्थल पर हीं हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में माकपा उम्मीदवार व सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य चुनाव हार गए।

मालूम हो कि वार्ड नंबर 20 से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अभया बोस,1560 वोट से वार्ड नंबर 23 से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार लख्खी पाल तथा वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस में उम्मीदवार सुजय घटक चुनाव जीत गए हैं। वार्ड नंबर 47 से तृणमूल कांग्रेस के अमर आनंद दास चुनाव जीत गए हैं। माकपा उमेदवार मुकुल सेनगुप्ता को हराया है । वार्ड नंबर 2 से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गार्गी चटर्जी चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने माकपा की स्निग्धा हाजरा को हराया है । वार्ड नंबर 1 से आर एस पी उम्मीदवार विश्वजीत राय चुनाव जीत गए हैं ।

जानकारी हो कि चारों नगर निगमों में शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस आगे हैं। आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों में से 50 में तृणमूल कांग्रेस आगे हैं । चंदननगर नगर निगम के 32 वार्डों में से 19 में तृणमूल आगे हैं । बिधाननगर नगर निगम के 41 वार्डों में से 39 में तृणमूल आगे हैं । जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्डों में से 19 में तृणमूल आगे हैं । वार्ड नंबर 1 से आर एस पी उम्मीदवार विश्वजीत राय चुनाव जीत गए हैं । वार्ड नंबर 17 से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मिली सिन्हा चुनाव जीत गई हैं ।

 

सिलीगुड़ी नगर निगम जीत

01. आरएसपी – विश्वजीत राय ‘चुन्नू’

02. तृणमूल कांग्रेस – गार्गी चटर्जी

16. कांग्रेस – सुजय घटक

17. तृणमूल कांग्रेस – मिली सिन्हा

20. तृणमूल कांग्रेस – अभया बोस

23. तृणमूल कांग्रेस – लक्खी पाल

45. तृणमूल कांग्रेस – बेदब्रत दत्त

47. तृणमूल कांग्रेस – अमर आनंद दास

सिलीगुड़ी नगर निगम जीत

01. तृणमूल कांग्रेस – संजय पाठक

02. तृणमूल कांग्रेस – गार्गी चटर्जी

03. तृणमूल कांग्रेस – रामभजन महतो

16. कांग्रेस – सुजय घटक

17. तृणमूल कांग्रेस – मिली सिन्हा

20. तृणमूल कांग्रेस – अभया बोस

23. तृणमूल कांग्रेस – लक्खी पाल

33. तृणमूल कांग्रेस – गौतम देव

45. तृणमूल कांग्रेस – बेदब्रत दत्त

47. तृणमूल कांग्रेस – अमर आनंद दास