नई दिल्ली, । GAIL Recruitment 2022: गेल में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक और महारत्न कंपनी – गेल (इंडिया) लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन (सं. GAIL/OPEN/ET/4A/2021) के अनुसार एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंटेशन), एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (मेकेनिकल) और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के कुल 48 पदों भर्ती की जानी है। इन रिक्तियों में से 18 इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए, 15 मेकेनिकल के लिए और शेष 15 इलेक्ट्रिकल के लिए हैं।
गेल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया
गेल इंडिया लिमिटेड में विज्ञापित ट्रेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेन के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, gailonline.com पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण हैं, जिनके दौरान क्रमश: पद विवरण, व्यक्तिगत विवरण, शिक्षा एवं अनुभव के विवरण भरकर सबमिट करने होंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन के दौरान उन्हें कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है। आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी 2022 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 मार्च तक अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।