Latest News मनोरंजन

शादी के बाद फरहान अख्तर ने शेयर की पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ रोमांटिक तस्वीरें,


नई दिल्ली, । बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अभिनेत्री शिबानी दांडेकर से शादी कर ली है। इन दिनों ने 21 फरवरी को एक-दूसरे के साथ शादी की है। शादी के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं।

फरहान अख्तर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की एक के बाद एक कई तस्वीरों को शेयर किया है। इनमें से कुछ पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी हैं। शादी की तस्वीरों में फरहान अख्तर ब्लैक कलर के सूट में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सन ग्लासेस भी लगाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर शिबानी दांडेकर रेड कलर का लंबा ब्राइडल गाउन पहना हुआ है। इन तस्वीरों में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर काफी खूबसूरत दिख रहे हैं।

शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने कैथोलिक रीति-रिवाज से शादी की। ऐसे में कैथोलिक रिवाज को मानते हुए उन्होंने एक-दूसरे शादी को पूरा किया। शादी की इन सभी तस्वीरों को शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने फैंस के लिए खास पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, कुछ दिन पहले शिबानी दांडेकर और मैंने हमारी यूनियन को सेलिब्रेट किया। हम उन सभी का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने उस दिन हमारी निजीता का ख्याल रखा।