नई दिल्ली, । गूगल (Google) की तरफ से एक नए फीचर को गूगल चैट स्पेस में रोलआउट किया गया है। इस नए फीचर्स में स्पेस मैनेजर सेटिंग, स्पेस गाइडलाइंस और स्पेस डिस्क्रिप्शन शामिल हैं। गूगल ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि इस फीचर को रोलआउट करने का मकसद लोगों को किसी टॉपिक और प्रोजेक्ट पर बेहतरीन एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराना है। बता दें इसी तरह का फीचर वॉट्सऐप में भी दिया जाता है।
कैसे काम करेगा स्पेस डिटेल्स
यूजर्स जैसे वॉट्स स्पेस में स्टेटस देखते हैं, ठीक उसी तरह स्पेस में डिटेल्स देखने का ऑप्शन स्पेस दिया जाएगा।जिसे यूजर्स स्पेस डिस्क्रिप्शन के तौर पर जोड़ सकते हैं। स्पेस में डिस्क्रिप्शन जोड़ने की सुविधा वेब और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी। स्पेस डिस्क्रिप्शन को देखने के लिए यूजर्स स्पेस डिस्क्रिप्शन ऑप्शन को उपलब्ध करा सकते हैं। यह नया फीचर 28 फरवरी से यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। स्पेस मैनेजर के 14 मार्च 2022 तक पूरी रोलआउट होने की उम्मीद है। जबकि स्पेस डिस्क्रिप्शन और स्पेश टर्म एंड कंडीशन को इस माह के अंत रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।