लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में उम्मीदें परवान न चढ़ने की मायूसी समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर देखने को मिली। यहां मतगणना एक्सप्रेस पर लगी भारी भरकम एलईडी टीवी बंद थी। चुनाव के कारण जहां कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटता था, वहां कुल जमा मुठ्ठी भर कार्यकर्ता ही थे। वह अपने मोबाइल फोन पर रिजल्ट देखने में जुटे थे। समर्थक रह-रहकर जय-जय अखिलेश के नारे लगा रहे थे, मगर हार का मलाल चेहरे पर झलक रहा था।
लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह मतगणना शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। जैसे से मतगणना आगे बढ़ी रुझानों और नतीजों ने जोश कम कर दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नही थी। पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक में अपनी पार्टी की जीत को लेकर गज़ब का आत्मविशावस दिखाई दे रहा था। पार्टी के नेता एग्जिट पोल के बाद भी पूरे जोश और जीत की उम्मीद में थे। रुझानों के नतीजे बदलने के साथ ही रंग भी बदलने लगा।
राजधानी लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर खड़े कुछ कार्यकर्ताओं से जब पूछा गया कि कहां कसर रह गई तो बोले अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आया है, जितनी सीटें दिखा रहे हैं उसमें कई सीटें बहुत कम मार्जिन से हम पीछे हैं। शाम तक उलटफेर होगा।
कोई बिहार चुनाव तो कोई पश्चिम बंगाल के परिणामों का तर्क देने लगा। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सफेद रंग की एक गाड़ी मिठाई के डिब्बे लेकर सपा दफ्तर के अंदर घुसने लगी तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। गाड़ी अंदर घुसते ही फिर खामोशी पसर गई।