नई दिल्ली, । यूक्रेन पर रूसी हमला जारी है। इसकी वजह से करीब 20 लाख यूक्रेन के लोग पड़ोसी देश देश पलायन कर गए हैं। लेकिन पड़ोसी देश में यूक्रेन के लोगों को भाषा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के चलते यूक्रेन के लोग ट्रांसलेशन ऐप का सहारा ले रहे हैं। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक देश के टॉप ट्रांसलेशन ऐप्स में पहली बार मंधली बेसिस पर 71 फीसदी की भारी ग्रोथ दर्ज की गई है।
गूगल ट्रांसलेट के इंस्टॉल में जोरदार इजाफा
मार्च माह के शुरुआती 9 दिनों में यूक्रेन के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से टॉप 10 ट्रांसलेशन ऐप को 198,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है। वही बीते माह फरवरी के पहले 9 दिनों मंथली बेसिस पर 116,000 इंस्टॉल हासिल हुए हैं, जो कि पिछले माह के मुकाबले 71 फीसदी ज्यादा हैं। गूगल ट्रांसलेट करीब 58,000 इंस्टॉल के साथ लीडिंग डाउनलोडिंग ट्रांसलेशन ऐप बन गया है। इसके बाद ट्रांसलेट ऑल और कैमरा ट्रांसलेटर का नंबर आता है।