नई दिल्ली, । बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत के साथ इतिहास रचा है। टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन के 77 के दम पर 7 विकेट पर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 48.5 ओवर में 276 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ टीम ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ उनकी सरजमीं पर पहली वनडे जीत हासिल की है।
तमीम इकबाल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में खेलने पहुंची टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टास हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए टीम ने तीन खिलाड़ियों के अर्धशतक के दम पर 300 से उपर का स्कोर खड़ा किया। शाकिब, लिटन दास और यासिर अली ने हाफ सेंचुरी जमाई और टीम के जीत की नींव तैयार की। कप्तान तमीम ने भी 41 रन का योगदान दिया।
शाकिब का धमाकेदार खेल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए तमीम और लिटन ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। एंडिले फेहुलक्वायो ने तमीम का विकेट हासिल कर इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान 67 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। लिटन ने इतने ही गेंद का सामना किया और 50 रन की पारी खेली। 124 रन पर तीन विकेट गंवा चुके बांग्लादेश के लिए 64 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के जमाते हुए शाकिब ने 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। यासिर ने 44 गेंदों में 50 रन बनाए।