Latest News उत्तराखण्ड

Uttarakhand : होली से एक दिन पहले मुख्‍यमंत्री धामी की तस्‍वीर ने राजनीतिक गलियारों में मचा दी हलचल


देहरादून। Uttarakhand New CM : होली से एक दिन पहले कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी की एक तस्‍वीर ने उत्‍तराखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तस्‍वीर 

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी गुरुवार को राजधानी देहरादून लौट आए थे। उसके बाद वह पूर्व मुख्‍यमंत्री से मिले और उन्‍हें तिलक भी लगाया। जैसे ही यह तस्‍वीर सामने आई सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और नए मुख्‍यमंत्री को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई।

वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर भी चर्चा हुई

पुष्‍कर सिंह धामी गुरुवार को देहरादून लौटकर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर गए और उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हुए तिलक लगाया। माना जा रहा है कि इस दौरान वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर भी उनके मध्य चर्चा हुई। बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक का नाम उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री की रेस में शामिल है।

होली के तुरंत बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक देहरादून पहुंचेंगे

वहीं पार्टी की ओर से अभी तक नए मुख्‍यमंत्री को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि होली के तुरंत बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक देहरादून पहुंचेंगे और फिर नए सीएम के नाम पर से पर्दा उठेगा। पार्टी उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर चुकी है।