नई दिल्ली, । रूस और यूक्रेन के बीच 24वें दिन भी जंग जारी है। दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद भी युद्ध को लेकर कोई हल नहीं निकल पाया है। हालांकि, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपने हमले का समर्थन करने के लिए आर्मेनिया से सैनिकों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई है। वहीं, यूक्रेन में युद्ध के दौरान मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का शव सोमवार को भारत पहुंचेगा। नवीन के पिता शंकरप्पा ने बताया कि नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर 21 मार्च को सुबह तीन बजे बेंगलुरु पहुंचेगा और शव को लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। पंजाब में भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके कैबिनेट का गठन किया गया आज 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। सबसे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक हरपाल सिंह चीमा ने राजभवन में पंजाब कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।
-
रूस का बड़ा दावा
रायटर के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने हाइपरसोनिक मिसाइलों का उपयोग करके यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क क्षेत्र में मिसाइलों और विमान गोला-बारूद के लिए एक बड़े भूमिगत डिपो को नष्ट कर दिया है।
कार ने नवजात समेत तीन महिलाओं को रौंदा
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक कार ने नवजात समेत तीन महिलाओं को रौंद दिया। इसमें नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। जुबली हिल्स इंस्पेक्टर एस राजशेखर रेड्डी के अनुसार, जिस कार से महिलाओं को टक्कर मारी गई थी। हादसे के वक्त कार में एक विधायक का बेटा भी सवार था। इंस्पेक्टर एस राजशेखर रेड्डी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया कश्मीर फाइल्स का जिक्र
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वार्षिक लान्चपैड-उद्यमिता शिखर सम्मेलन के पांचवें संस्करण को संबोधित किया। उन्होंने कहा स्टार्टअप क्षेत्र काफी छोटे से शुरू किया जा सकता है इसका उदाहरण है कश्मीर फाइल्स। कश्मीर फाइल्स को केवल 15 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
24 मार्च को ब्रसेल्स में होगा G-7 समूह का शिखर सम्मेलन
जर्मनी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि सात देशों का समूह (G-7) 24 मार्च को ब्रसेल्स में एक शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर चर्चा करेगा। इस बीच, नाटो की बैठक के एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में रूस की निरंतर आक्रामकता के लिए उपायों पर भी चर्चा होगी।
अमेरिका ने 100 विमानों के रखरखाव पर प्रतिबंध लगाया
अमेरिका ने रूस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 100 विमानों के रखरखाव पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें से एक विमान रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच का है।
20 मार्च को होगी उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल की बैठक
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल की बैठक 20 मार्च को देहरादून में होगी।