Latest News उत्तर प्रदेश करियर राष्ट्रीय लखनऊ

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू, 51 लाख स्टूडेंट्स यहां पढ़ें जरूरी गाइडलाइन


नई दिल्ली, । UP Board Exams 2022: यूपी में कल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP) की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में करीब 51 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले हैं। परीक्षा के लिए 8000 सेंटर पूरे प्रदेश भर में बनाए गए हैं। वहीं टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं और 12वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी भाषा का होगा। इसके बाद अगले दिन यानी कि 25 मार्च को 10वीं में पाली, अरबी, फारसी, संगीत (गायन) की और 12वीं में संगीत (वाद्य यंत्र और स्वर), नृत्य की परीक्षा होगी। वहीं परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ध्यान दें कि एग्जाम में शामिल होने जा रहे 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। आइए डालते हैं एक नजर।

UP Board Exams 2022: इन निर्देशों का करना होगा पालन

सबसे पहले 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

प्रत्येक स्टूडेंट्स को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर और उसके बाहर दोनों ही स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा।