Latest News करियर राष्ट्रीय स्वास्थ्य

नीट यूजी मॉप-अप रिजल्ट आज होगा घोषित, जानें कैसे कर पाएंगे चेक


नई दिल्ली, । NEET UG Counseling 2021: नीट यूजी मॉप-अप रिजल्ट आज होगा घोषित होगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी कि बुधवार, 23 मार्च, 2021 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test-Undergraduate, NEET UG 2022) मॉप-अप काउंसलिंग राउंड के लिए रिजल्ट की घोषणा करेगा। नतीजों का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर किया जाएगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस काउंसिलिंग राउंड में शामिल हुए थे, वे जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपने स्कोर देख पाएंगे। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी रिजल्ट देखा जाता है।

 

NEET UG Counselling 2021: नीट यूजी मॉप-अप रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

 

नीट यूजी मॉप-अप रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं। इसके बाद,’मॉप-अप राउंड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन करने के लिए अपना NEET UG रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब नीट-यूजी 2021 मॉप-अप राउंड का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद परिणाम डाउनलोड करें। इसके बाद संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।