नोएडा, । दिल्ली से सटे नोएडा शहर के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दोनों टावरों (एपेक्स-सियान) को ध्वस्त करने के लिए दीवारों को तोड़ने को काम तेजी से किया जा रहा है। साथ ही मलबे को परिसर में एकत्र किया जा रहा है, जिसके लिए नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल (एनजीटी) के नियमों का पालन किया जा रहा है।
बता दें कि एडफिस कंपनी की ओर से सुपरटेक के दोनों टावरों में प्रत्येक फ्लोर पर बने फ्लैट के बीच की दीवारों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 32 मंजिला एपेक्स टावर में 25 प्रतिशत दीवार को हटाने का काम पूरा किया जा चुका है, जबकि 29 मंजिला सियान टावर में प्रत्येक फ्लोर के फ्लैटों के बीच से 50 प्रतिशत दीवारों को तोड़ दिया गया है, जिसका मलबा भी नीचे गिराकर परिसर में एकत्र किया जा रहा है।