नई दिल्ली, । देश में बढ़ती तेल की कीमतों (Hiked Fuel Prices) को लेकर लामबंद विपक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्थितियां बिगड़ने के चलते पूरी दुनिया में चुनौतियां बढ़ी हैं। ये अंतरराष्ट्रीय स्थिति हमने नहीं बनाई है। चुनाव खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्थितियां बिगड़ी। रही बात विपक्ष की तो वो जिस तरह एक के बाद एक चुनाव हार रहे हैं यह उनका निराशा निकालने का एक तरीका है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि यह विपक्ष की हताशा है कि वो तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को चुनाव के खत्म होने से जोड़ रहे हैं और इसके लिए सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह और महीनों के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाया है। यह कदम चुनाव खत्म होने के बाद उठाया गया है। मैं विपक्ष से पूछता हूं कि क्या पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना केवल चुनावों के लिए है।