मुगलसराय। छात्रों की शैक्षिक एवं शिक्षणेतर उपलब्धियों पर आधारित त्रि-दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण प्रोत्साहन का द्वितीय दिवस शनिवार को सनबीम स्कूल मुगलसराय के भव्य प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुगलसराय रेलवे मण्डल के डी0 आर0 एम0 राजेश पाण्डेय, श्रीमती अनिता पाण्डेय एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की शिक्षा विभाग में प्रोफेसर डा0 रश्मि चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप- प्रज्ज्वलित कर किया। कक्षा तीसरी से कक्षा पॉचवीं के छात्र-छात्राओं को जब डी0 आर0 एम0 ने सम्मानित किया तो वे बहुत उत्साहित और आनंद विभोर दिखे। अपने होनहार बच्चों की उपलब्धियों पर अभिभावक प्रफुल्लित नजऱ आए । यह सम्मान छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों खेल, नृत्य, अनुशासन बुध्दि तथा रचनात्मक कौशल जैसे क्षेत्रों मे उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन एवं प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किये गये। डी0 आर0 एम0 ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रोत्साहन व्यक्ति के कार्य के प्रति लगन और उत्साह को बढ़ाता है। उन्होंने बच्चों को सीमाओं में न बॉधकर उन्हें, उनके स्वच्छन्द विचारों के साथ आगे बढऩे तथा अपनी सोच को कार्यान्वित करने पर बल दिया। प्रो0 रश्मि चौधरी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन तथा बच्चों के व्यक्तिगत गुणों पर आधारित पुरस्कार प्रदान करनें के ढंग कों सराहनीय बताया।कार्यक्रम का संचालन छात्राओं दिव्यांशी तथा अना अयूब ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सी0 के0 पालित ने अपने सम्बोधन में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें उत्साहित भी किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम नृत्य एवं तीसरी से लेकर पॉचवी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा संगीत की भूरि भूरि प्रशंसा हुई। इस अवसर पर विद्यालय के सेक्रेटरी श्री यदुराज कनूडिया, एच0आर0 हेड श्रीमती श्रुति अग्रवाला, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती वसुन्धरा ऋषि, संयोजिका श्रीमती ममता जायसवाल सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकांएं उपस्थित थें।