चंडीगढ़। सरकारी कार्यालयों में लेटलतीफ आने वाले अफसर-कर्मचारियों को अब समय से आना पड़ेगा। पांच अप्रैल से बायोमीट्रिक प्रणाली से हाजिरी लगेगी। कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी कर्मचारियों की पिछले 25 माह से बायोमेट्रिक हाजिरी बंद थी। अब सरकार ने इसे बहाल करने का फैसला लिया है।
मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बंद पड़ी बायोमेट्रिक मशीनों को भी अपडेट किया जाएगा। इससे पहले पांच मार्च 2020 को सरकार ने कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सरकारी दफ्तरों में बायोमीट्रिक मशीन के जरिये हाजिरी को बंद कर दिया था।