नई दिल्ली, । UPTET रिजल्ट 2022 कब आएगा? उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हुए 21 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के मन फिलहाल एक ही सवाल है। पहले पेपर लीक के मामलों के चलते स्थगित होने के बाद 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गयी यूपीटीईटी परीक्षा के आंसर की 27 जनवरी को ही जारी कर दिए गए थे और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 1 फरवरी तक आमंत्रित किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की और यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा परीक्षा नियामक प्राधिकारिक, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा 25 फरवरी तक किए जाने की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, राज्य में विधानसभा चुनावों के चलते यूपीटीईटी 2021 परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जा सके थे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नतीजें तैयार हैं और राज्य शासन से घोषित करने की अनुमति का इंतजार है।
हालांकि, अब जबकि, एक बार फिर सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन हो चुका है और मुख्यमंत्री द्वारा लंबित कार्यों के साथ-साथ छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए तमाम घोषणाएं की जा रही हैं, तो यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवार सीएम योगी और मुख्यमंत्री कार्यालय और अन्य से परिणामों की घोषणा को लेकर आधिकारिक सूचना जारी करने की गुहार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा रहे हैं। साथ ही, उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा परिणाम के लिए कोई अपडेट जारी न होने से उम्मीदवार गूगल आदि पर ‘यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 कब आएगा’ सर्च कर रहे हैं।