Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

WhatsApp चैटबॉट की पहुंच को बढ़ाने की योजना में मेटा,


नई दिल्ली, । भारत में 400 मिलियन से अधिक WhatsApp यूजर्स है जो मैसेजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। चार महीने पहले, मेटा ने WhatsApp पर मेटा बिजनेस कोच टूल लॉन्च किया था, जो पूरे भारत में छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस (SMBs) के मालिकों के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने व्यवसाय को ऑनलाइन बढ़ाने में मदद करता है।

ऑटोमैटेड चैटबॉट है मेटा बिजनेस कोच

कंपनी ने कहा कि चार महीने से भी कम समय में, भारत में लगभग 150,000 छोटे बिजनेस के मालिकों ने मेटा बिजनेस कोच को एक्सेस किया है। यह एक ऑटोमैटेड चैटबॉट है जो छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस को डिजिटल स्कील्स और टूल्स देता है। मेटा ने बताया कि कंपनी आने वाले महीनों में पूरे भारत में चैटबॉट की पहुंच का विस्तार करने की योजना बना रही है।