बीजिंग, । चीन में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सिचुआन प्रांत में यिबिन शहर के जिंगवेन काउंटी में आज सुबह यह भूकंप आया है। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीइएनसी) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मैग्नीट्यूड मापी गई है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर फिलहाल सामने नहीं आई है।
10 किमी की गहराई पर भूकंप का केंद्र
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 28.22 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.03 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर देखा गया। वहीं प्रांत के देलिंगा शहर में भूकंप का केंद्र शहर से 126 किमी दूर रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र 4,410 मीटर की ऊंचाई पर एक निर्जन क्षेत्र में स्थित था। डेलिंगा के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार, भूकंप के केंद्र के 20 किमी के भीतर कोई गांव नहीं था।