नई दिल्ली, । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department, IMD) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। अकाउंट को हैक करते हुए हैकर्स ने ट्वीट किया कि Beanz आफिशियल कलेक्शन के सामने होने के मौके पर हमने अगले दो घंटों के लिए कम्यूनिटी के सभी एक्टिव NFT ट्रेडर्स के लिए एक एयरड्राप खोल दिया है। इसके साथ ही हैकर्स ने एक GIF भी शेयर किया है। बता दें कि आइएमडी के ट्विटर अकाउंट के 2.5 लाख के करीब फालोवर्स हैं।
मामले की अधिक जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि हमारा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। हम इसे बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।