Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Pakistan Political Crisis: देशभर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही इमरान खान की पार्टी PTI


इस्लामाबाद, । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  (PTI) ने बुधवार, 13 अप्रैल  को देशभर में  विरोध प्रदर्शन  करने का फैसला लिया है। पार्टी का यह फैसला इमरान सरकार को हटाने और नए प्रशासन के गठन के मद्देनजर है। बता दें कि नए सरकार की बागडोर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के हाथ में जाने की प्रबल संभावना है।

पेशावर से विरोध की शुरुआत

PTI नेता और पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ‘पेशावर में बुधवार से हम राष्ट्रव्यापी अभियान को शुरू करने जा रहे हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि निष्कासित प्रधानमंत्री इमरान खान उस दिन पेशावर में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। रविवार को दुबई में  इमरान खान को सत्ता से बाहर किए जाने के बाद PTI  समर्थकों ने प्रदर्शन किया था।

विपक्ष के खिलाफ लगाए थे नारे

PTI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘पूरी दुनिया के मुसलमान इमरान खान के समर्थन में हैं।’ पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में  PTI ने बड़ी रैलियां निकालीं। इन शहरों में कराची, इस्लामाबाद, पेशावर और लाहौर शामिल हैं जहां रैली के दौरान विपक्ष के खिलाफ नारे लगाए गए। बता दें कि जनता से मिले समर्थन के प्रति  सोमवार को इमरान खान ने आभार व्यक्त किया। शनिवार देर रात इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए पेश अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 342 सदस्यीय सदन में 174 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।