नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 22वें मुकाबले में डी वाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम खेलने उतरी। टीस जीतकर बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मुकाबले में टीम के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांध कर खेलते नजर आए। टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया था तेज गेंदबाज हर्षल पटेल बहन के निधन की वजह से टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ जब बैंगलोर की टीम मैच में फील्डिंग करने उतरी तो सभी खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांध रखी थी। यह पट्टी टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल के बहन के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने और परिवार के प्रति संवेदना जताने के लिए पहना गया था। रविवार को मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हर्षल की बहन जो कुछ वक्त के बीमार चल रही थी उनका निधन हो गया था।