काबुल, । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार सुबह दो जबरदस्त धमाके हुए हैं। ये धमाके दो अलग-अलग जगहों पर हुए हैं। धमाकों में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद काबुल में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियां इन धमाकों की जांच कर रही हैं।
टोलो न्यूज के मुताबिक, दोनों धमाके पश्चिमी काबुल में हुए हैं। चश्मदीदों ने बताया कि पहला धमाका एक ट्रेनिंग सेंटर के पास जबकि दूसरी धमाका अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के सामने हुआ है। ये धमाका उस वक्त हुआ जब स्कूली बच्चे अपनी क्लास के लिए जा रहे थे।
पांच लोग जख्मी
बताया जा रहा है कि पहला धमाका मुमताज नाम के एक ट्रेनिंग सेंटर के पास हुआ। ये धमाका हैंड ग्रेनेड से किया गया है। धमाके में कम से कम पांच लोगों के घायल होने की खबर है। आंतरिक मंत्रालय ने अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के पास विस्फोट की पुष्टि की है। मंत्रालय ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।