लुधियाना। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दाेषी बलवंत सिंह राजाेआणा की रिहाई काे लेकर सियासी जंग फिर शुरू हाे गई है। शिराेमणि अकाली दल (Akali Dal) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) काे पत्र लिखकर राजोआणा को रिहा करने की मांग की है। इसका पता चलते ही बेअंत सिंह के पोते और लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Bittu) भड़क उठे हैं। रवनीत बिट्टू अब सुखबीर बादल और हरसिमरत बादल के मंसूबों की जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे।
राजाेआणा ने अकाली दल के समर्थन में मतदान की अपील की थी
गाैरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राजाेआणा ने अकाली दल के समर्थन में मतदान की अपील की थी। अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। इसमें सुखबीर ने कहा कि 2019 में श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पीएम ने 8 सिख बंदियों को रिहा करने का वादा किया था। यह वह सिख कैदी थे, जो जेल में 20 साल से ज्यादा सजा काट चुके हैं। पीएम माेदी इस मामले में हस्तक्षेप कर राजोआणा की रिहाई की प्रक्रिया को तेज करवाएं।