News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

महाराष्ट्र पुलिस के नोटिस पर दिल्ली भाजपा नेता बोले- ‘मेरी आवाज दबाना चाहते हैं उद्धव ठाकरे-शरद पवार


ई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार को महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने उनके एक ट्वीट को लेकर नोटिस जारी किया है। वहीं, एक अन्य मामले में भाजपा नेता नवीन कुमार के लक्ष्मी नगर आवास पर पंजाब पुलिस ने मंगलवार सुबह तीसरी बार दबिश दी। 21 अप्रैल तक उन्हें मोहाली (पंजाब) के थाने में पेश होने का नोटिस दिया है।

इसके साथ ही उनके परिवार पर आरोप लगाया है कि वह पंजाब पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस पर उनके परिवार ने पुलिस से कहा कि वह वकील के द्वारा मोहाली पुलिस को अपना जवाब दे चुके हैं।

 

बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक वीडियो ट्वीट करने को लेकर मोहाली पुलिस ने नवीन कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, नवीन कुमार ने अपनी उस पोस्ट को ट्वीट किया है जिसको लेकर उन्हें महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने नोटिस भेजा है। उन्होंने लोगों से सवाल किया है- ‘ मैं, आप सभी से पूछना चाहता हूं की इस पोस्ट में क्या गलत है?