वाशिंगटन । इंटरनेशनल मोनेटरी फंड ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की ग्रोथ रेट 8.2 रह सकती है। आईएमएफ की तरफ से लगाया गया ये अनुमान इसलिए बेहद खास है क्योंकि अमेरिका और चीन के बारे में उसका जो अनुमान है, भारत उससे कहीं आगे है। आईएमएफ की मानें तो कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध का असर अमेरिका की आर्थिक वृद्धि पर नकारात्मक असर डाल सकता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) ने वर्ष 2022 के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को घटा दिया है। पहले नौ फीसद वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया था। हालांकि नए आकलन में वृद्धि दर की रफ्तार घटने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले लगभग दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी।
आईएमएफ के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में अमेरिका की ग्रोथ रेट 3.7 फीसद तक रहने का अनुमान है। वहीं, चीन के बारे में इंटरनेशनल मोनेटरी फंड का अनुमान है कि इन दोनों कारणों की वजह से चीन की ग्रोथ रेथ 4.4 फीसद तक हो सकती है। आईएमएफ ने यूरोजोन को लेकर जो अनुमान लगाया है, उसके मुताबिक इसकी ग्रोथ 2.8 से 3.9 फीसद के बीच रहने की उम्मीद है।