रांची, । भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के एक ट्वीट पर झारखंड में सियासी घमासान मचा है। सत्ता के गलियारे के अंदर-बाहर हर जगह यह ट्वीट चर्चा में है। लोग-बाग इसमें जिक्र किए गए पात्रों शकुनि और विभीषण को अपने-अपने तरीकों से परिभाषित करने में लगे हैं। वैसे बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा सीएम हेमंत सोरेन पर पत्नी कल्पना सोरेन को 11 एकड़ सरकारी जमीन दिलाने के आरोपों के बाद पक्ष-विपक्ष सियासी हंगामा बरपा है। गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने ट्विटर पर लिखे गए संदेश में कहा कि चार शकुनि और चार विभीषण हेमंत सोरेन को रसातल में पहुंचा दिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग किए गए ट्वीट में चार शकुनि व चार विभीषण के बारे में इशोर में बताने की कोशिश की गई है। प्रेम, पूजा, चौबे, कुमार के सांकेतिक नामों के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। शकुनि को उदृत करते हुए निशिकांत दूबे ने अग्रवाल द्वय, मिश्र और श्रीवास्तव का जिक्र किया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि अब तो हेमंत सोरेन के बचने का कोई रास्ता ही नहीं है। पिता जी शिबू सोरेन व बड़े भाई दुर्गा सोरेन जी की पार्टी को उन्होंने मिट्टी में मिला दिया।