Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

LIC IPO : पॉलिसीहोल्‍डर को हर शेयर पर मिलेगी 60 रुपये की छूट, 2 मई से कर पाएंगे आवेदन


नई दिल्ली,  देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआइसी के आइपीओ के आने का रास्‍ता साफ हो गया है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है। वित्त मंत्रालय के विनिवेश विभाग के सूत्रों के मुताबिक इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये तय किया गया है। आम निवेशकों के लिए आइपीओ चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा।

पालिसीधारक और कर्मचारी दो मई से ही आइपीओ के लिए बोली लगाएंगे

हालांकि पालिसीधारक और कर्मचारी दो मई से ही आइपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे। पालिसीधारकों को 60 रुपए प्रति शेयर और खुदरा निवेशक और कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी। आइपीओ के तहत 22.13 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

रिटेल खरीदारों को पूरा मौका दिया जाएगा

आइपीओ में रिटेल खरीदारों को पूरा मौका दिया जाएगा और 35 प्रतिशत बिक्री खुदरा को की जाएगी। पालिसीधारकों के लिए 10 प्रतिशत शेयर (2.21 करोड़) रिजर्व होंगे। कर्मचारियों के लिए 0.15 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए हैं।