Latest News राजस्थान

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट का कर रहे हैं इंतजार


नई दिल्ली, । Rajasthan Board 10th and 12th Results 2022: राजस्थान, आरबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके लाखों छात्र-छात्राएं रिजल्ट डेट की राह देख रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए ताजा अपडेट यह है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे। बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan) इसी महीने के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नतीजे रिलीज कर देगा। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही खबरों पर गौर करें तो राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 28 मई 2022 तक जारी होने की संभावना है।

दरसअसल, मीडिया रिपोर्ट में आरबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि, “बोर्ड ने अभी मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की है, छात्र मई के अंतिम सप्ताह तक अपने 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं अगर मूल्यांकन में देरी हुई, तो परिणाम की घोषणा जून में की जाएगी। छात्र-छात्राएं इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि यह तारीख केवल अस्थायी है। इन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारियों ने इस संभावित तारीख की सूचना दी है। अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।