चंदौली। वाहन चोरी की लगातार हो रही वारदातों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सर्विलांस व मुखबिर खास से मिली सूचनाओं के आधार पर पड़ाव क्षेत्र के करवत से चोरी की स्कार्पियों समेत कुल तीन वाहनों के साथ पांच शातिर चोरों को धर.दबोचा। उक्त मामले का एसपी अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया और कार्य को अंजाम देने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न स्थानों से एलएन की व ओबीडी सेन्सर मशीन के सहयोग से चार पहिया वाहन का लाक तोड़कर चोरी करते है तथा वाहन को सस्ते दामो में बेचकर पैसा आपस में बराबर.बराबर बाट लेते हैं। चोरी करते समय हमलोग एक दूसरे के सहयोग के लिये गाड़ी को आगे पीछे लगाये रहते है तथा अपने सुरक्षा के लिये तमंचा अपने पास रखते है। बरामद बताया कि बीते 26 अप्रैल 2022 को मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रविनगर से स्कार्पियो को हम पांचों ने मिलकर चोरी किया था। उस दिन हमलोगों ने इसी हुन्डई वैन्यू कार जो अशरफ की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड है तथा स्वीफ्ट कार जो मुख्तार के नाम रजिस्टर्ड है से आए थे तथा स्कार्पियो चोरी करके ले गये थे कही सीसीटीवी कैमरा आदि में नम्बर न आ जाये इसके लिये हमलोग अपनी गाडिय़ों का नम्बर प्लेट हटा कर रखते है। चोरी की गाड़ी की पहचान छुपाने के लिये हमलोगो ने स्कार्पियो का नम्बर प्लेट हटाकर बिहार का फर्जी नम्बर प्लेट लगा दिया था। बताया कि बीते आठ फरवरी की रात ओबरा स्थित जैन मन्दिर के बगल से एक स्कार्पियो चोरी किये थे उक्त घटना में इसी हुन्डई कार से अशरफ अलीए मुख्तार, दीपक उराव तथा इदू अंसारी उर्फ मोहम्मद आरिफ शामिल थे। चोरी स्कार्पियों को चोरों ने बिहार प्रांत में बेच दिया जिससे शराब की तस्करी हो रही थी। पुलिस ने वाहन को पकड़कर शिवसागर थाने में बंद कर दिया है।
Related Articles
चंदौली।कम लागत में अधिक मुनाफा दे रहा शिमला मिर्च
Post Views: 369 चकिया। विकासखंड के मुजफ्फरपुर निवासी चंदन गुप्ता ने खेती के मायने बदल दिऐ। सर्दी के मौसम में सब्जियों फसलें की बेहतरी उगा रहे हैं। शिमला मिर्च का बेहन डालने का सही समय 15 सितंबर से 15 अक्टूबर है। एक माह में बेहन तैयार हो जाती है। इन दिनों शिमला मिर्च व गोभी […]
चन्दौली। गड्डा मुक्त सड़क को आईना दिखा रहा चहनिया मार्ग
Post Views: 673 चन्दौली। जनपद के प्रमुख मार्गों में शुमार मुगलसराय भुपौली चहनियां मार्ग एक दशक से अधिक समय से अपनी दुर्दशा पर खून के आंसू बहा रहा है। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अमला इसकी सुधि लेने को तैयार नहीं दिखाई दे रहा है। जिस कारण यह प्रमुख मार्ग वर्षो से जगह – […]
चंदौली।ज्योति के चयन पर परिजनों में हर्ष
Post Views: 496 चंदौली। क्षेत्र के ककरैत ग्राम निवासी किसान परिवार की होनहार बीटिया ज्योति राय का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण सेवा 2019 परीक्षा हाऊसिंग एंड अर्बन विभाग में चयन होने पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है। परिवार मे ज्योति के बड़े भाई रामेन्द्र राय आईईएस हैं जो मुंबई सेन्ट्रल […]