लखनऊ, । आजादी के अमर बलिदानियों को नमन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को 1947 में स्वतंत्रता मिली थी, लेकिन तत्कालीन सरकारों ने बलिदानियों की परिकल्पना को नजरअंदाज करते हुए तुष्टिकरण की राजनीति को जन्म देते हुए देश को धर्म, जाति, सांप्रदायिक भेदभाव और अलगाववाद की ओर धकेल दिया। सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश संप्रदायवाद, जातिवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद से ऊपर उठकर एकजुट है। देश तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विद्या भारती, एकल अभियान, इतिहास संकलन समिति अवध, पूर्व सैनिक सेवा परिषद और विश्व संवाद केंद्र अवध द्वारा निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज में आयोजित ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने वाले वीर सेनानियों की वीर गाथा को लोगों तक पहुंचाने का जो अभियान शुरू किया गया है, उसके लिए विद्या भारती परिवार धन्यवाद का पात्र है।