टोरंटो, . चीन की टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर दुनिया सतर्क हो गई है। दअसल पिछले कई वर्षों से चीन पर आरोप लगते रहे हैं, कि चीन अपने देश की टेक कंपनियों की मदद से दुनियाभर में जासूसी का काम कर रहा है। यही वजह है कि दुनिया के सभी देश एक के बाद चीन बेस्ड कंपनियों का प्रतिबंध लगा रहे हैं। इस कड़ी अब कनाडा का नाम जुड़ गया है।
कनाड़ा ने हुआवे पर लगाया प्रतिबंध
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की सरकार ने चीन की हुआवै टेक्नोलॉजीस (Huawei Technologies) पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में हुआवे कंपनी कनाडा में नेक्स्ड जनरेसन मोबाइल नेटवर्क 4G और 5G को इंस्टॉल नहीं कर पाएगी। साधारण शब्दों में कहें, को कनाड़ा में 4G और 5G नेटवर्क में हुआवे कंपनी के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बता दें कि दुनियाभर में 5G नेटवर्क को रोलआउट किया जा रहा है, जो फास्ट इंटरनेट स्पीड मुहैया कराने का काम करता है।