News TOP STORIES उत्तराखण्ड नयी दिल्ली

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार ने ठाना है, जनता को लूटते जाना है


देश की जनता पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है। लगातार आठवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। कृषि कानून, पेट्रोल-डीजल और बढ़े रसोई गैस के दामों को लेकर मोदी सरकार पर कांग्रेस लगातार हमला बोल रही है।

बेलगाम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साथा है। राहुल गांधी का कहना है कि देश में सिर्फ ‘दो’ का विकास हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने ठाना है, जनता को लूटते जाना है, बस ‘दो’ का विकास कराना है। #FuelLoot.. साथ ही राहुल गांधी ने एक फोटो शेयर किया है, जिस पर लिखा है कि पेट्रोल-डीजल-सिलिंडर.. बेतहाशा बढ़ रहे सबके दाम, जनता पूछ रही कहां है अच्छे दिन?

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ गई है। जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.29 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 79.70 रुपए हो गई है। बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में जब कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी पर कुछ हद तक नियंत्रण लग चुका है तो अब इस महंगाई के कारण जीना मुश्किल हो गया है।

क्या है रेट बढ़ने की वजह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी है। बेंचमार्क कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद स्थानीय कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया। इसके साथ राज्यस्तरीय करों को मिला कर ईंधन की खुदरा कीमतें नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं।