Post Views:
485
नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को गुजरात (Gujarat) जाएंगे। इस दौरान वे नवनिर्मित अस्पताल का मुआयना करेंगे। इसके अलावा वहां आयोजित होने वाले विभिन्न सहकारी संस्थाओं (Cooperative Institutes) के सेमिनारों को भी संबोधित करेंगे। वे यहां एक नैनो यूरिया (लिक्विड) प्लांट का उद्घाटन करने वाले हैं। राजकोट के एटकोट में शनिवार सुबह करीब 10 बजे वे नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। इसके बाद यहां प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शाम करीब 4 बजे ‘शंकर से समृद्धि’ विषय पर प्रधानमंत्री मोदी भाषण देंगे।