जम्मू, : श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर में जगह-जगह लगने वाले लंगराें के संचालकों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की शर्त पर सेवादार भड़क गए हैं। प्रशासन द्वारा सहयोग न देने का आरोप लगाने वाले ये संगठन इस बार लंगर नहीं लगाने का फैसला कर सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि लंगर कमेटियां गृहमंत्री अमित शाह व अन्य केंद्रीय मंत्रियों से यह मुद्दा उठाएंगी।
लंगर संचालकों को कहना है कि गत दिनों श्राइन बोर्ड से हुई वर्चुअल बैठक में उनसे बदसलूकी की गई है। ऐसे में लंगर संचालकों ने कहा है कि अगर उनसे जोर जबरदस्ती करने वाले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने उनसे बातचीत नहीं की तो उनके पास देशव्यापी आंदाेलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा। यह रणनीति लंगर संगठनों की जालंधर में हुई बैठक में तय हुई है। आगे की रणनीति बनाने के लिए जम्मू कश्मीर में यात्रा के दौरान लगने वाले 115 भंडारों का नेतृत्व करने वाली लंगर कमेटियों ने 11 सदस्यीय कमेटी बनाई है