Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

फिलिस्तीनी महिला ने इजरायली सैनिकों पर किया चाकू से हमला, जवाब में मारी गोली


यरुशलम, इजरायली सैनिकों ने बुधवार को वेस्ट बैंक में चाकू से हमला करने वाली एक फिलीस्तीनी महिला को गोली मार दी। गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। इजरायली सेना ने बताया कि एक महिला हमलावर ने चाकू से सैनिक पर हमला किया। जो वेस्ट बैंक शहर हेब्रोन के उत्तर में नियमित सुरक्षा गतिविधि का संचालन कर रहा था। जिसके बाद सैनिकों ने उस महिला पर गोलियां चला दीं। हालांकि, महिला की मौत हो गई, जबकि घटना में किसी सैनिक को चोट नहीं आई है।