News TOP STORIES खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाली महिला मुक्केबाजों से की मुलाकात


नई दिल्ली, : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महिला वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाली महिला मुक्केबाजों से मुलाकात की है। चैंपियनशिप में मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा ने मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर निकहत जरीन और आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली ईशा सिंह को दो-दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्हें बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स इलाके में जमीन आवंटित करने की भी घोषणा की है। निकहत जरीन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय मुक्केबाज हैं।

निकहत के अलावा महिला वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली मनीषा मौन और परवीन हुड्डा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात का अनुभव साझा करते हुए निकहत ने ट्वीट किया कि यह उनके लिए बेहद सम्मान की बात है।