Latest News राजस्थान

खाटूश्यामजी मेला 2021 में आने से पहले जान लें इन नई व्यवस्थाओं के बारे में,


सीकर। बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेला 2021 की तिथि तय हो गई है। कोरोना महामारी के बीच इस बार खाटू मेला दस दिन का होगा। 17 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। पूर्व में खाटू मेला निरस्त करने का फैसला लिया गया था, मगर फिर कोरोना गाइड लाइन समेत कई पाबंदियों के साथ मेले का आयोजन करने की तैयारियां शुरू की गई है।

खाटूश्यामजी मेला 2021 की खास बातें

-खाटू मेला 2021 में हर साल के मुकाबले 80 फीसदी कम श्रद्धालु ही बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे।

-मेले में रोजाना करीब 35 हजार श्रद्धालुओं को ही ऑनलाइन पंजीयन से श्याम दर्शन करवाने का फैसला लिया गया है।

-ऑनलाइन पंजीयन के बाद भी सिर्फ वो ही श्याम भक्त दर्शन कर पाएंगे, जो 72 घंटे के भीतर की कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाएंगे।

-फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट लाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

-मेले में भंडारों व निशान पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी। मेले में सेवा देने वाले सभी विभागों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के आदेश दिए गए हैं।

-खाटू मेला 2021 में भीड़ का दबाव बढने पर पंजीयन की संख्या भी बढ़ाने, धुलंडी पर मंदिर बंद रखने, डीजे, झूले, बाहर से आने वाली झांकियों, पालिका द्वारा लगने वाली अस्थाई दुकानों, धर्मशालाओं में होने वाले भजन-कीर्तन पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी।

-धर्मशाला, होटल व गेस्ट हाउस में 3 दिन तक ही श्रद्धालुओं को ठहरा सकेंगे। एडीएम ने कहा कि मेले में सेवा देने वाले स्काउट गाइड, एनसीसी व स्वयंसेवकों की उम्र 18 साल से उपर हो।