मुंबई: पाकिस्तानी लड़की Dananeer Mobeen के Pawri वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धामाल मचा दिया है। यूजर्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी रिएक्शन आया है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस की फेम कंटेस्टेंट शहनाज गिल का वीडियो शेयर किया है। वहीं उन्होंने इस वीडियो को Dananeer Mobeen के वीडियो से बेहतर बताया है।
स्मृति ईरानी ने यशराज मुखाटे द्वारा बनाया गया शहनाज गिल का पॉपुलर डायलॉग का वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा- जब आप देसी टॉमी को पाउरी से ज्यादा तवज्जो देते हैं। मुझे पता है कि पाउरी को लेकर मैं लेट हूं, लेकिन देर आए दुरुस्त आए। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा कि Pawri छोड़ो और शहनाज गिल की फीलिंग्स के बारे में सोचो।
क्या है इस वीडियो में ?
इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लड़की का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वे इस वीडियो में वे अपनी दोस्तों के साथ पार्टी करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में वे कहती हैं। कि ये हमारी कार है, फिर अपने दोस्तों को कहती हैं कि ये हम हैं और ये हमारी पार्टी हो रही है। Dananeer Mobeen ने इस वीडियो में पार्टी शब्द को Pawri कहा है जो काफी ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें कि शहनाज का ये डायलॉग तब का है जब वे बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट थीं। इसके बाद यशराज मुखाटे ने इस डायलॉग का वीडियो बनाया। इस वीडियो ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की।