- नई दिल्ली तेज धूप, लू और अधिकतम तापमान से दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार चल रहा है तो लू की चपेट में आकर लोग बीमार हो रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग की ओर से खबर आ रही है कि अभी एक दो दिन और भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से गर्मी और लू के मद्देनजर मंगलवार के लिए भी यलो अलर्ट है। इसके बाद गर्मी का असर हल्का कम होगा, लेकिन इससे लोग परेशान होंगे।
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक इस समय पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जबकि देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में एक चक्रवाती परिसंरक्षरण बना हुआ है। मौसम के इन कारकों के चलते शुक्रवार के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। शनिवार और रविवार के दिन दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक आने के आसार जताए गए हैं।