Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

AAI कर्मचारी संघ ने अडाणी ग्रुप को एयरपोर्ट्स सौंपने पर रोक लगाने की मांग की,


  1. नई दिल्ली: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) के एक कर्मचारी संघ ने छह हवाई अड्डों के निजीकरण की न्यायिक जांच की मांग की है. यह छह एयरपोर्ट, एक बोली प्रक्रिया के तहत अडाणी ग्रुप को मिले हैं.

एएआई कर्मचारी संघ ने छह हवाईअड्डों के निजीकरण के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखा है.

अडाणी ग्रुप ने 2019 में छह हवाई अड्डों – अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मेंगलुरु के लिए बोली जीती थी. समूह ने इनमें से अहमदाबाद, लखनऊ और मेंगलुरु हवाई अड्डों को अपने कब्जे में ले लिया है.

कर्मचारी संघ ने छह हवाई अड्डों के निजीकरण की प्रक्रिया की न्यायिक जांच के साथ ही बाकी तीन हवाई अड्डे समूह को सौंपने पर रोक लगाने की मांग की है.

संघ ने दावा किया कि जिन तीन हवाई अड्डों का पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है, उनसे 800 करोड़ रुपए से अधिक का ‘अप्रत्याशित लाभ’ हुआ है. इस संघ के करीब 6,000 सदस्य हैं.