नई दिल्ली, : गौतम अदाणी की कंपनी Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में जबरदस्त डिमांड देखी गई है। सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगभग दो फीसद तक बढ़त देखने को मिली।
बता दें कि कुछ दिन पहले अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को NSE और BSE एक्सचेंजों द्वारा दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी के दूसरे चरण से पहले चरण में भेजे जाने का फैसला सुनाया गया था, जिसके बाद से समूह की सारी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रही थी।
Adani Enterprises के शेयर
सोमावर को शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब दो फीसद का इजाफा देखा गया है। खबर लिखे जाने तक इसके शेयर अधिकतम 1,811.00 रुपये पर कारोबार कर रहे थें, जबकि कारोबार की शुरुआत 1,774.00 रुपये प्रति शेयर से हुई थी।
बाकी शेयरों में भी बढ़त
अदाणी समूह की 10 कंपनियों में से ज्यादातर में सोमवार को तेजी देखी गई है। अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर 42.80 अंक यानी 5.00% की जबरदस्त तेजी के साथ 899.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, अदाणी पावर (Adani Power) 1.04 फीसद की तेजी के साथ 194.20 पर, एसीसी 0.56% की तेजी के साथ 1,721.65 पर, अंबुजा सीमेंट 0.38 फीसद की तेजी के साथ 385.05 पर हैं।
आदणी पॉर्ट्स पर 1.50 फीसद की बढ़त देखी गई और इस तरह यह 651.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। एनडीटीवी (NDTV) 1.13 फीसद की तेजी के साथ 196.60 रुपये पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में करीब 5 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Adani Green Energy को मिली राहत
जानकारी के लिए बता दें कि अदाणी ग्रीन एनर्जी को 10 अप्रैल से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) ढांचे के पहले चरण में रखा जा रहा है। इससे पहले 28 मार्च से दोनों एक्सचेंजों ने दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय ढांचे के दूसरे चरण के तहत रखा था।