पंजशीर में मौजूद स्थानीय पत्रकार नातिक मालिकज़ादा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और Northern Alliance के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ जारी है और तालिबान ने यहां पर एक पुल को ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले सोमवार रात को भी तालिबान और नॉर्दन एलायंस के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें करीब 8 तालिबानी लड़ाके ढेर हो गए थे।
पंजशीर अभी भी तालिबानी कब्जे से दूर
गौरतलब है कि पंजशीर इलाका अभी भी तालिबान के कब्जे से दूर है और यहां पर Northern Alliance अहमद मसूद की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ जंग कर रहा है। अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती ने भी हाल ही में तालिबान के साथ चल रही जंग के बारे पुष्टि की है। अहमद मसूद के खिलाफ नकेल कसने के लिए तालिबान पहले ही पंजशीर इलाके में इंटरनेट बंद कर चुका है, लेकिन बाद में फिर से वापस खोल दिया गया था।