- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती बम धमाके के बाद अमेरिका ने आतंकी संगठन आईएसआईएस-खुरासन ग्रुप (ISIS-K) को करारा जवाब देते हुए बड़ी कार्रवाई की है. अमेरिका ने ISIS-K ग्रुप के ठिकानों पर ड्रोन से हमला कर बमबारी की है. ये हमला अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में किया गया है, जो कि पाकिस्तानी सीमा से लगा हुआ है और ISIS का गढ़ माना जाता है और इस हमले में काबुल धमाकों का मास्टरमाइंड मारा गया है.
US Central Command ने बयान जारी कर बताया है कि बताया है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस (Terror organisation ISIS) के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए हैं और इस हमले में अफगानिस्तान के ISIS-K ग्रुप का आतंकी और काबुल धमाकों का मास्टरमाइंड भी मारा गया है.
गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले के बाद अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि इसका बदला लिया जाएगा और आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे. काबुल एयरपोर्ट पर हमले की जिम्मेदारी ISIS के खुरासान ग्रुप ने ली थी और इसके बाद 36 घंटे में अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक से इसका जवाब दिया है और ISIS-खुरासान ग्रुप के ठिकानों पर ड्रोन स्ट्राइक किया है और काबुल बम धमाके के मास्टरमाइंड को मार गिराया है.
बता दें कि काबुल ब्लास्ट (Kabul Blast) में एक दर्जन से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों समेत अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. काबुल हमले में अपने सैनिकों के मारे जाने के तुरंत बाद हीअमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि हम हमला करने वाले आतंकियों को बख्शेंगे नहीं.
अमेरिका ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर की बमबारी
काबुल एयरपोर्ट के बाहर बम हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खोरासान ने ली थी. अमेरिका ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास नंगरहार प्रांत में ड्रोन से बमबारी की है. बताया जा रहा है कि इन हमलों में काबुल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड मारा गया है. बता दें कि काबुल ब्लास्ट के बाद अमेरिका पर भारी दबाव था और राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुलेआम कहा था कि बम हमला करने वालों को छोड़ेंगे नहीं.