Latest News करियर

AIAPGET 2021: एनटीए ने करेक्शन विंडो खोली,


  • AIAPGET 2021: ऑल इंडिया आयुष पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (All India AYUSH Postgraduate Entrance Test, AIAPGET) एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की सुविधा शुरू कर दी है। एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एआईएपीजीईटी फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को पत्र में सुधार करने के लिए सुधार विंडो खोल दी है। इसके तहत जिन उम्मीदवारों को लगता है कि, उनके आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी हो गई है तो,वे aiapget.nta.ac.in पर जाकर सुधार कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 27 अगस्त यानी कि कल तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि, आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एनटीए ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगा। आयुष मंत्रालय ने इससे पहले एआईएपीजीईटी 2021 में शामिल होने के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की तारीख 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी थी। वे उम्मीदवार जिन्होंने पहले ही फीस के साथ आवेदन जमा कर दिया है, वे करेक्शन के दौरान अपनी इंटर्नशिप पूर्णता तिथि को एडिट कर सकते हैं।