- लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां ने अपनी ताकत बढ़ाने और अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दिया हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी तीन दिन के यूपी दौरे पर आ रहे हैं। वो 7 सितंबर से अपने दौरे की शुरुआत भगवान श्रीराम की नगर अयोध्या से करेंगे।
असदुद्दीन औवैसी रुदौली (अयोध्या) और सुल्तानपुर में होने वाली पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। इस बात की जानकारी पार्टी के प्रवक्ता आसिम वकार ने मीडिया को दी। वकार ने बताया कि ओवैसी रूदौली कस्बे में वो 7 सितंबर को वंचित शोषित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 8 सितंबर को सुल्तानपुर में कार्यक्रम है। फिर दौरे के आखिरी दिन यानी 9 सितंबर को ओवैसी बाराबंकी जाएंगे।
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में ओवैसी यूपी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। वे ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी संग मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। बता दें कि भाजपा से अलग होने के बाद से ही राजभर ने छोटे राजनीतिक दलों को मिलाकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है। इस मोर्चा में ओवैसी की पार्टी समेत 9 अन्य राजनीतिक दल भी शामिल हैं।