News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Air Suvidha Form : भारत आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए खुशखबरी


नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच सरकार ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयर सुविधा फार्म भरने की अनिवार्यता को समाप्त करने का फैसला किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए संशोधित दिशा- निर्देश 22 नवंबर से प्रभावी होंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी की नोटिस

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम जारी एक नोटिस में कहा गया है क‍ि देश में कोरोना वायरस के मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है। कोविड-19 टीकाकरण कवरेज में विश्व स्तर पर और साथ ही देश में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। इसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने संशोधित गाइड लाइन जारी की है।

उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संशोधित दिशानिर्देशों के तहत आनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर स्व घोषणा फार्म जमा करना बंद कर दिया गया है। हालांकि, इस नोटिस में एक वैधानिक चेतावनी भी जोड़ी गई है, जिसमें कहा गया है कि भविष्‍य में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर नियम की समीक्षा की जा सकती है।

आपको बता दें कि पहले बाहर से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए विमानन मंत्रालय के एयर सुविधा पोर्टल पर फार्म अनिवार्य था। इसमें यात्रियों को प्राप्त खुराक की संख्या और उनकी तारीख सहित अपने टीकाकरण की स्थिति की घोषणा करनी थी।

देश में कोरोना के 406 नए मामले

देश में में पिछले 24 घंटे में कोरोना 19 के 406 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 69 हजार 421 हो गई है। वहीं, संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 586 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी सोमवार को दी है।

देश में कोरोना के 6402 सक्रिय मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना के मामलों की कुल संख्या 4,46,69,421 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 6,402 हो गए हैं।