अलीगढ़। यूपी उपचुनाव में रैली करने अलीगढ़ पहुंचे सीएम ने कहा, कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में ओबीसी आरक्षण मिलना चाहिए। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बहस हो रही है। यह कैसे हो सकता है कि जिस विश्वविद्यालय को केंद्र से बजट मिलता हो वहां अल्पसंख्यक को 50 प्रतिशत कोटे देना की तैयरी हो रही है। यहां भी एससी ओबीसी बच्चों को कोटा मिलना चहिए। लेकिन कांग्रेस नहीं चाहती है, सपा नहीं चाहती है। इन्हें वोट चाहिए। यह खिलवाड़ कर रहे हैं। धोखा कर रहे हैं।
खैर में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने अलीगढ़ अलीगढ कैसा होना चाहिए, खैर की भूमिका कैसी होनी चाहिए, इस पर चर्चा करने आया हूं। अगर आपका जनप्रतिनिधि होता है तो विकास कैसे होता है। हरियाणाचुनाव में देखा होगा, लोग तरह -तरह की चर्चा करते थे, लेकिन लोगों ने कहा कि हमको डबल इंजन सरकार चाहिए। विरासत और विकास का अद्भुत संगम आपने काशी में देखा है।
योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में ओबीसी आरक्षण मिलना चाहिए। एएमयू को अल्पसंख्यक दर्जा देने पर बहस हो रही है लेकिन यह कैसे हो सकता है कि जिस विश्वविद्यालय को केंद्र से बजट मिलता हो वहां अल्पसंख्यकों को 50 प्रतिशत कोटा देने की तैयारी हो रही है। यहां भी एससी ओबीसी बच्चों को कोटा मिलना चाहिए।
अलीगढ़ के जिस राजा को कांगेस ने भुलाया, हमने विवि बनाया
सीएम ने कहा, अयोध्या में देखा है। अलीगढ़ के जिस राजा को कांग्रेस ने भुला दिया, हमने उनके नाम पर राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले देखा होगा, जम्मू ने एक प्रस्ताव पास किया कि 370की बहाली हो। बाबा साहेब नहीं चाहते थे कि यह संविधान में जुड़े, लेकिन नेहरू ने उसे जुड़वाया। पीएम मोदी ने 370 को हटाने का निर्णय लिया। देश की अखड़ता के लिए निर्णय लिया।