अमृतसर: अमृतसर के छेहरटा स्थित जेएस फर्नीचर हाउस में वीरवार की रात एकाएक आग लग गई। इस आगजनी में मालिक जगदीप सिंह सहित चार लोगों के झुलसने की सूचना है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियां
घटना के बारे में पता चलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वीरवार की रात लगभग सात बजे फर्नीचर हाउस के अंदर आग लग गई और फिर एकाएक धमाका हुआ और दो मंजिला इमारत धराशायी हो गई।