Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Andhra Pradesh: अमरावती होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी, चंद्रबाबू नायडू ने किया एलान


अमरावती। अमरावती अब आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी होगी। चंद्रबाबू नायडू ने इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले टीडीपी सुप्रीमो ने मंगलवार को कहा कि अमरावती राज्य की एकमात्र राजधानी होगी।

नायडू ने टीडीपी, बीजेपी और जनसेना विधायकों की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की, जहां उन्हें सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश विधानसभा में एनडीए नेता चुना गया। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार में तीन राजधानियों की आड़ में कोई खेल नहीं होगा। हमारी राजधानी अमरावती है, अमरावती राजधानी है।’

2014 में बनाई थी योजना

गौरतलब है कि चंद्रबाबू ने 2014 और 2019 के बीच विभाजित आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में अमरावती को राजधानी बनाने का विचार रखा था। हालांकि, उनकी इस योजना को 2019 में झटका लगा, जब टीडीपी ने सत्ता खो दी और वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी ने भारी जीत हासिल की।

जगन मोहन रेड्डी ने नायडू के अमरावती को राजधानी बनाने की योजना पर पानी फेर दिया और तीन राजधानियों का एक नया सिद्धांत सामने रखा। अब नायडू ने एक ही राजधानी के निर्णय से उसे बदल दिया है। बताते चलें कि टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के एनडीए गठबंधन ने राज्य में हाल ही में एक साथ संपन्न हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में 164 विधानसभा और 21 लोकसभा सीटों के साथ भारी बहुमत से शानदार जीत हासिल की। इस जीत ने अमरावती राजधानी शहर परियोजना में नई जान फूंक दी है।