News TOP STORIES उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Ankita Murder Case: मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन, बोले- बेटी को मिलेगा न्याय


खटीमा : Ankita Murder Case: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमकेश्वर की बेटी अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी है। रविवार को खटीमा पहुंचने पर उन्होंने मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा। साथ ही कहा कि मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

18 सितंबर को हुई थी लापता, मिली लाश

बता दें कि यमकेश्वर की बेटी अंकिता की हत्या को लेकर इस समय पूरे उत्तराखंड के लोगों में गुस्सा है। वह ऋषिकेश के एक रिसॉर्ट में रिशेप्शनिष्ट थीं। 18 सितंबर को वह अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उसकी तलाश को लेकर लोगों ने अभियान छेड़ दिया। इसके बाद राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसे रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया। अगले ही दिन पुलिस ने मामले में रिसॉर्ट संचालक पुलकित आर्य और उसके मैनेजर और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया। तब पता चला कि आरोपितों ने अंकिता की हत्या कर दी है।

 

पूरे प्रदेश में हो रहे प्रदर्शन

24 सितंबर को चीला बैराज से अंकिता की लाश बरामद हुई। इसके बाद उसे उसके कई चैट्स और ऑडियो क्लिप भी सामने आ गया। शव मिलने के बाद हुए पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में उसके शरीर चोट के कई निशान भी मिले हैं। इससे लोगों में गुस्सा और भड़क गया। अंकिता को न्याय दिलाने के लिए इस समय पूरे प्रदेश के लोग सड़कों पर हैं। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं।

सीएम ने दिए हैं SIT जांच के आदेश

इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शुरू से सख्त रवैया अपनाया। उन्होंने पूरे मामले की एसआईटी जांच के आदेश भी दे दिए हैं और कहा है कि अंकिता की हत्या का दोषी कोई भी होगी, बख्शा नहीं जाएगा। रविवार को खटीमा पहुंचने पर उन्होंने फिर एक बार यह बात दोहराई। साथ ही अंकिता को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी।